दिवाली पर सूर्यवंशी तो रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की Prithviraj, मेकर्स ने किया ऐलान

पृथ्वीराज इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होनी थी. लेकिन मेकर्स ने फैसला किया है कि इसे अगले साल 21 जनवरी पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर अहम भूमिका में हैं.

पृथ्वीराज और सूर्यवंशी (ImageCredit: Instagram)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने जैसे ही ट्विटर पर इस बात ऐलान किया कि 22 अक्टूबर के बाद राज्य में सिनेमाघरों को खोले जा सकते हैं. तमाम फिल्म मेकर्स और एक्टर्स सोशल मीडिया पर इस फैसले की तारीफ करते दिखाई दिए. इसके कुछ ही घंटों के बाद रोहित शेट्टी ने ऐलान किया कि उनकी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) दिवाली (Diwali) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसके बाद अब दूसरे मेकर्स भी अपनी फिल्मों के लिए रिलीज डेट तय करने में जुट गए हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

दरअसल पहले ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होनी थी. लेकिन मेकर्स ने फैसला किया है कि इसे अगले साल 21 जनवरी पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ सोनू सूद और मानुषी छिल्लर अहम भूमिका में हैं. ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दे है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि अगले साला पृथ्वीराज 21 जनवरी को जबकि जयेशभाई जोरदार 25 फरवरी और शमशेरा 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

वैसे आपको बता दे कि कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र में पिछले 18 महीने से सिनेमाघर बंद पड़े हैं. मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने में जुटे हुए थे. लेकिन कुछ मेकर्स ने सिनेमाघरों के दोबारा खुलने का इंतजार किया.

 

Share Now

\