Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले दिन किया 7.84 करोड़ का कारोबार, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ से वीकेंड पर उछाल की उम्मीद

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक की है.

Kesari Chapter 2, Dharma Production (Photo Credits: Youtube)

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक की है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को भारत में कुल 7.84 करोड़ की कमाई की है. यह आंकड़ा अक्षय की हालिया कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों जैसे 'मिशन रानीगंज' (2.80 करोड़), 'सरफिरा' (2.50 करोड़), और 'खेल खेल में' (5.23 करोड़, इंडिपेंडेंस डे रिलीज) की तुलना में कहीं बेहतर है. हालांकि 'गुड फ्राइडे' (Good Friday) की छुट्टी के चलते ओपनिंग डे की कमाई और ज्यादा हो सकती थी, लेकिन दोपहर के बाद ऑडियंस रिस्पॉन्स में आए ज़बरदस्त सुधार ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद से भर दिया है. फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों के उत्साह ने इसके वीकेंड कलेक्शन को लेकर भारी उम्मीदें जता दी हैं. Kesari Chapter 2 Review: जलियांवाला बाग की चीख बनकर लौटी 'केसरी चैप्टर 2', अक्षय कुमार और आर माधवन ने भरा हर सीन में जोश और जज्बा

फिल्म को भारत में लगभग 1,000 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जो अपेक्षाकृत सीमित स्केल है. हालांकि यह रणनीति समझदारी भरी रही, क्योंकि यह खासतौर पर मल्टीप्लेक्स और प्रीमियम सिंगल स्क्रीन ऑडियंस को टारगेट करती है.

देखें 'केसरी चैप्टर 2'  का ट्रेलर:

अब सबकी निगाहें शनिवार और रविवार की कमाई पर टिकी हैं. यदि मौखिक प्रचार (word of mouth) इसी तरह पॉजिटिव बना रहा, तो फिल्म वीकेंड में शानदार ग्रोथ दिखा सकती है. फिलहाल, अक्षय कुमार के फैंस और इंडस्ट्री को 'केसरी चैप्टर 2' से अच्छे कारोबार की उम्मीद है और यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में क्या कमाल करती है.

Share Now

\