क्या एक बार फिर खिसकने जा रही है Akshay Kumar की फिल्म Sooryavanshi की रिलीज डेट?
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ समय में काफी तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद सरकार ने कई तरह के कदम उठाए हैं. जिसमें मॉल में एंट्री से लेकर रात के कर्फ्यू तक के फैसले शामिल हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने जहां सरकार की टेंशन बढ़ा दी है वहीं इसने फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी चिंता पैदा कर दी है. यही कारण है कि अब कई फिल्मों के रिलीज डेट पोस्टपोन होते जा रहे हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज डेट एक बार फिर पीछे खिसक सकती है. दरअसल कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने ऐलान किया था कि ये फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ समय में काफी तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद सरकार ने कई तरह के कदम उठाए हैं. जिसमें मॉल में एंट्री से लेकर रात के कर्फ्यू तक के फैसले शामिल हैं. जबकि मुंबई और महाराष्ट्र किसी भी फिल्म की कमाई में अहम् रोल निभाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है मेकर्स फिल्मों की रिलीज पर दोबारा सोच रहे हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक सूर्यवंशी के मेकर्स अब इस फिल्म की रिलीज को पीछे धकेलने की तैयारी में हैं. इसके साथ इसके OTT से लेकर थियेटर में रिलीज करने की चर्चा कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी इसके OTT पर रिलीज के सख्त खिलाफ है.