दोबारा टली Akshay Kumar स्टारर 'Sooryavanshi' की रिलीज डेट? कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक!
फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस ये लिए एक बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को दोबारा आगे की डेट के लिए टाल दिया है. महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज पर पुनःविचार किया
फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस ये लिए एक बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को दोबारा आगे की डेट के लिए टाल दिया है. महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज पर पुनःविचार किया और दर्शकों की सुरक्षा के लिहाज से इसकी रिलीज को टालने का फैसला किया है. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
महाराष्ट्र के कई इलाकों में दोबारा से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और ऐसे में मेकर्स ने तय किया कि इस फिल्म को रिलीज करना उचित नहीं. फिल्म को 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होना था. लेकिन अब इसे देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो निर्देशक रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर 14 मार्च को फिल्म के नए रिलीज डेट को घोषणा की जाएगी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा.