इस वजह से बदल दिया गया था अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का क्लाइमैक्स
फिल्म 'मिशन मंगल' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) बॉक्स ऑफिस  पर लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. दर्शकों को भी इस फिल्म ने खूब प्रभावित किया है. क्रिटिक्स का कहना है कि ये फिल्म ऑडियंस को खूब प्रेरित करेगी. अब इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है. बताया जा रहा है कि पहले फिल्म का कलाईमैक्स पहले कुछ और था मगर बाद में इसे बदल दिया गया. स्पॉटबॉय की खबर में इस बात का जिक्र किया गया है.

'मिशन मंगल' के क्लाइमैक्स में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और शरमन जोशी मिशन की सफलता के बाद कैमरा की ओर चलते हुए नजर आते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पहले फिल्म के अंत में अक्षय कुमार की एक स्पीच रखी गई थी जिसमें वह अपने टीम मेम्बर्स की तारीफ कर रहे होते हैं मगर ये दृश्य कुछ ज्यादा अच्छा नहीं लगा और इसलिए इसे बदल दिया गया.

यह भी पढ़ें:- अक्षय कुमार ने फिल्म 'मिशन मंगल' के को-स्टार्स के साथ खेली अंताक्षरी, देखें ये मजेदार वीडियो

आपको बता दें कि 'मिशन मंगल' ने तीन दिन में ही 70 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को लेटेस्टली हिंदी ने अपनी समीक्षा में 3.5 स्टार्स के साथ रेट किया था. रिव्यू में हमने आपको बताया था कि, "अक्षय कुमार जैसे मंझे हुए कलाकार इस फिल्म में एक लीडर के तौर पर अपने किरदार में पूरी तरह से ढले हुए नजर आए हैं. फिल्म में उनका किरदार एक गंभीर प्रवृत्ति वाले व्यक्ति का है. लेकिन इसे अक्षय ने अपना टच दिया है. एक साइंटिस्ट के रूप में वो दिल से गंभीर और स्वभाव से मनचले नजर आते हैं. उनका ये अंदाज आपको पसंद आएगा. विद्या बालन इस फिल्म में एक

साइंटिस्ट के साथ ही हाउस वाइफ की भूमिका में हैं. उनका किरदार आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगा."