Ram Mandir: अक्षय कुमार ने शेयर की टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर लगे अयोध्या राम मंदिर की फोटो, ट्विटर पर लिखा- जय सिया राम

अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में राम मंदिर भूमि पूजन संपन्न किया गया. मंदिर के शिलान्यास के साथ ही देशभर में इसे लेकर हर्ष का माहोल देखा गया.

अयोध्या राम मंदिर और अक्षय कुमार (Photo Credits: Twitter/ Facebook)

Ram Mandir in Ayodhya: अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देशन में राम मंदिर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) का कार्य संपन्न किया गया. मंदिर के शिलान्यास के साथ ही देशभर में इसे लेकर हर्ष का माहोल देखा गया. लोगों ने इस शुभ दिन को दिवाली के समान बताते हुए अपने घर पर भी पूजा करके भगवान राम का स्वागत किया. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस बात को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर एक`ट्वीट भी लिखा है.

अक्षय कुमार ने एक फोटो शेयर की है जिसमें अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर स्थित बिल बोर्ड पर अयोध्या के राम मंदिर और भगवान राम की फोटो देखी गई. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "दिवाली इस साल जल्दी आ गई है. बेशक ये ऐतिहासिक दिन है! जय सिया राम."

ये भी पढ़ें: Ram Temple Digital Billboard at New York’s Times Square: अयोध्या में भूमि पूजन के बाद न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दिखी भगवान श्री राम की भव्य तस्वीर, देखें VIDEO

दरअसल, राम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन के लिए भारत को बधाई देते हुए अमेरिका ने टाइम्स स्क्वायर स्थित बिल बोर्ड की एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या राम मंदिर की फोटो प्रकाशित की. अक्षय ने इसी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने सभी चाहनेवालों को श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए बधाई दी है.

Share Now

\