लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वोट नहीं डाला था और इसी वजह से हर कोई फिर से उनकी नागरिकता पर सवाल उठा रहा है. लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार के पास भारत की नहीं बल्कि कनाडा (Canada) की सिटीजनशिप है. हाल ही में जब अक्षय से इस बारे में सवाल किया गया था तब उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया. आज खिलाड़ी कुमार ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि, "मुझे वाकई में समझ नहीं आता है कि लोगों को मेरी नागरिकता पर बेकार में रूचि क्यों लेनी है और इसे लेकर नकारात्मक क्यों होना है."
इसके आगे अक्षय ने कहा कि, "मैंने ये बात कभी नहीं छुपाई कि मेरे पास कैनेडियन पासपोर्ट है. ये बात भी सच है कि पिछले सात साल से मैं कनाडा नहीं गया. मैं भारत में काम करता हूं और अपने सभी टैक्स भी भारत में चुकाता हूं." अक्षय के इस पोस्ट के बाद उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कहते हुए दिख रहे हैं कि वह बॉलीवुड से रिटायर होकर कनाडा में बस जाएंगे. एक नजर डालिए वीडियो पर:-
"Toronto is my home, after I retire from this industry I will settle in Canada" pic.twitter.com/Ypet1U0oBJ
— Tarique Anwer (@tanwer_m) May 3, 2019
आपको बता दें कि अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे. फिल्म में करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में है. फिल्म 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.