लॉकडाउन में अक्षय कुमार की नासिक यात्रा को लेकर विवाद, एक्टर ने अब पेश की ये सफाई
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर विवादों से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र में चल रहे कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच अक्षय कुमार एक हैलीकॉप्टर से नासिक गए थे. अक्षय की इस निजी हवाई यात्रा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं जिसके बाद अब महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि वो इसे लेकर जांच के आदेश देंगे.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर विवादों से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र में चल रहे कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच अक्षय कुमार एक हैलीकॉप्टर से नासिक (Nashik) गए थे. अक्षय की इस निजी हवाई यात्रा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं जिसके बाद अब महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने कहा कि वो इसे लेकर जांच के आदेश देंगे. वहीं दूसरी ओर अक्षय का कहना है कि वो समबंधित अधिकारीयों से अनुमति लेकर इस यात्रा पर निकले थे.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने कहा कि वो डॉक्टर अशरफ से मिलने नासिक गए हुए थे. इसके लिए नासिक पुलिस कमिश्नर (Nashik Police Commissioner) से उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया था. अक्षय की हवाई तार्रा को लेकर आरोप लगाए गए कि लॉकडाउन की इस स्थिति में उन्होंने इस तरह से यात्रा कैसे की?
इस बात को लेकर विवाद बढ़ने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भुजबल ने नासिक में पत्रकारों से बातचीत जे दौरान कहा कि वो कब आए और गए इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वें इसके बारे में जल्द ही पता करेंगे.
भुजबल ने ये भी कहा, "मैंने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से इस बारे में छानबीन करने की कहा है कि त्र्यंबकेश्वर म उनके चॉपर को रुकने की इजाजत कैसे दी गई और साथ ही नासिक शहर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा कैसे प्रदान की? जबकि उनकी यात्रा ग्रामीण इलाके में थी."