Kesari Official Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का शानदार ट्रेलर

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी' में व्यस्त है. इस फिल्म की कहानी 1897 में सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है.

फिल्म 'केसरी' (Photo Credits: Youtube)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी' (Kesari) के काम में व्यस्त है. आज इस फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म में अक्षय का अंदाज बेहद शानदार है. एक सिख योद्धा के रूप में नजर आ रहे अक्षय बेहद जांबाज दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में अक्षय सोल्जर ईशर सिंह (Ishar Singh) की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

अक्षय ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.  ट्रेलर को शेयर करके अक्षय ने लिखा, "वीरता और बलिदान की अविश्वसनीय सच्ची कहानी जो पहले कभी बताई नहीं गई."

इस फिल्म की कहानी 1897 में सारागढ़ी (Battle of Saragarh) की लड़ाई पर आधारित है. दर्शकों को इस फिल्म में देशभक्ति का अलग ही रंग देखने को मिलेगा. फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में है. जहां वो ब्रिटिश भारतीय आर्मी में एक सिपाही थे और सारागढ़ी की पोस्ट पर तैनात थे. बता दे कि, इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से मुकाबला किया था. इस लड़ाई में सभी सिख जवान शहीद हो गए थे.

फिल्म केसरी की स्क्रिप्ट को गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी नजर आएंगी. आपको बता दें कि फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Share Now

\