अक्षय कुमार ने 2000 स्कूली छात्राओं को दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, देखें वीडियो
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह एक स्कूली छात्र को सेल्फ डिफेंस (Self Defence) की ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह एक स्कूली छात्र को सेल्फ डिफेंस (Self Defence) की ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में 2000 से भी ज्यादा स्कूली छात्राएं शामिल हुई. अक्षय ने इस कैंप का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, "मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि आज ठाणे में आयोजित सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप में 2000 से भी ज्यादा लड़कियों ने हिस्सा लिया."
इसके आगे खिलाड़ी कुमार ने लिखा कि, "इस वर्कशॉप में उन्हें सेल्फ डिफेंस की बेसिक तकनीकों के बारे में बताया गया. मुझे उम्मीद है कि इस ट्रेनिंग कैंप से उन्हें मदद मिली होगी और उनमें से ज्यादातर लड़कियां हमारे ट्रेनिंग सेंटर में आएंगी."
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को जल्द ही फिल्म 'केसरी' में देखा जाएगा. फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी अहम भूमिका में है. यह फिल्म सारागढ़ी (Saragarhi) की लड़ाई पर आधारित है. फिल्म को केप ऑफ गुड होप फिल्म्स (Cape of Good Hope Films) और करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. अनुराग सिंह (Anurag Singh) फिल्म 'केसरी' के निर्देशक है. यह फिल्म इसी साल 21 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.