पाकिस्तान में मिलता है सबसे ज्यादा प्यार, अपने इस पुराने बयान की वजह से ट्रोल हो रहे हैं अक्षय कुमार, देखें वीडियो
अक्षय कुमार (Photo Credits : Instagram)

पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  ने देशभक्ति पर आधारित कई फिल्में की हैं. उन्हें आज के दौर का मनोज कुमार भी कहा जाता है. इन दिनों अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो की वजह से खिलाड़ी कुमार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, "पाकिस्तान (Pakistan) में मेरी फिल्में सबसे ज्यादा बिजनेस करती है. जितना प्यार वहां से मिलता है, शायद ही कहीं से मिलता है."

सोशल मीडिया यूजर्स को अक्षय कुमार का यह बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर का कहना है कि, "अगर यह शाहरुख ने बोला होता तो एक हफ्ते तक एंटीनेशनल SRK ट्रेंड करता. " साथ ही कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अक्षय पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार का किरदार इस मशहूर हस्ती से है प्रभावित ?

 

View this post on Instagram

 

👓

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

आपको बता दें कि इस साल अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होगी. उन्हें 'केसरी', 'गुड न्यूज', हाउसफुल 4' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा. साल 2018 में अक्षय ने 'गोल्ड', '2.0' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई थी. साथ ही उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में गेस्ट अपीयरेंस भी दी थी.