Akshay Kumar को चार्जिंग पॉइंट पर मिला ये मेहमान, फोटो देखकर लोग भी हुए हैरान
अक्षय कुमार ने इंटरनेट पर एक मजेदार फोटो शेयर करते हुए बताया कि आज जब वो अपना फोन चार्ज पर लगाने के लिए स्विच बोर्ड के पास पहुंचे तो वहां उन्हें एक खास मेहमान बैठा हुआ मिला.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर ही अपने फैंस को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन वो अपने काम और पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों को शेयर करते रहते हैं. उन्होंने इंटरनेट पर एक मजेदार फोटो शेयर करते हुए बताया कि आज जब वो अपना फोन चार्ज पर लगाने के लिए स्विच बोर्ड के पास पहुंचे तो वहां उन्हें एक खास मेहमान बैठा हुआ मिला.
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "अपना फोन चार्ज करने जा रहा था लेकिन अब लगता है कि कहीं और देखना होगा. ये जगह पहले से भरी हुई है." फोटो में देखा गया कि चार्जिंग पॉइंट के पास एक मेंढ़क बैठा हुआ है. इंटरनेट पर इस फोटो को देखने के बाद लोग भी हंस रहे हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू की थी. इस फिल्म के अलावा वो 'बेल बॉटम'और 'बच्चन पांडे' पर भी काम कर रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने नॉएडा फिल्म सिटी प्रोजेक्ट (Noida Film City Project) को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुंबई में मुलाकात भी की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट 'राम सेतु' को लेकर भी उनसे चर्चा की और साथ ही सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को शूट करने के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया.