Akshay Kumar 15th International Kudo Tournament: अक्षय कुमार 15 सालों से कूडो टूर्नामेंट के द्वारा देश के कोने-कोने के खिलाड़ियों को कर कर रहे हैं एम्पावर, इस बार दिशा पाटनी भी आईं नजर!
Akshay Kumar (Photo Credits: Instagram)

Akshay Kumar 15th International Kudo Tournament: सूरत में 26 से लेकर  29 नवंबर तक अक्षय कुमार ने 15वें अंतर्राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट का आयोजन किया, जहां चार दिनों तक कड़ी प्रतिस्पर्धा और मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया.  खास बात तो यह है कि इस इवेंट को अक्षय कुमार ने लीड किया और साथ ही यह भी दर्शाया कि यह कार्यक्रम सिर्फ कूडो अथलीट्स की क्षमता को ही नहीं दर्शाता है, बल्कि अक्षय द्वारा उन्हें  सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता पर भी जोर देता है. खासकर उन प्रिविलेज लोगों को, जिन्होंने मार्शल आर्ट में उत्कृष्टता हासिल करने की इच्छा जताई है. Animal Advance Booking: रणबीर कपूर की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार, देश में 2 लाख से अधिक टिकट बिके!

आपको बता दें, भारत अब रूस और जापान के बाद ग्लोबल  स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा कुडो प्रैक्टिसिंग देश बन गया है. इस टूर्नामेंट में, भारत के  38 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया, और यही पूरे देश में खेल के प्रति व्यापक उत्साह को दर्शाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

28 नवंबर को, अक्षय कुमार ने इस इवेंट में हिस्सा लिया और प्रतिभागियों से मुलाकात की और कुडो और मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) के प्रति अपने जुनून को साझा किया. इस मौके पर गुजरात के गृह मंत्री और खेल राज्य मंत्री हर्ष सांघवी की मौजदूगी भी देखी गई, जिन्होंने क्षेत्र में मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए अक्षय कुमार के समर्पण की सराहना की.

अक्षय कुमार 15वां अंतर्राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट एक विशेष स्पोर्ट्स टुर्नाम्नेट के रूप में उभर कर सामने आया, जो पिछले 15 वर्षों से एथलीटों की फ्री मेजबानी कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में  खाना, ट्रेनिंग और भागीदारी की सुविधा मुफ्त में मुहैय्या कराइ जाती है, जो यह दर्शाता है कि अक्षय कुमार कुड़ो के प्रति कितने सीरियस हैं और वे हर हाल में इसे बढ़ावा देना चाहते हैं. इस खास मौके पर अक्षय कुमार के साथ दिशा पाटनी भी मौजूद थीं.