शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आज एक वीडियो शेयर करके लोगों से हेल्थकेयर वर्कर की मदद के लिए आगे आने की अपील की. शाहरुख ने सभी से हेल्थकेयर वर्कर के लिए PPE किट्स और जरूरी चीजों के योगदान देने की अपील की है. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कर्मचारियों के लिए 1000 रिस्ट बैंड डोनेट किया है. ये बैंड कोरोना वायरस के खतरे को लेकर आगाह करता है. दरअसल अक्षय इस रिस्ट बैंड के ब्रांड एम्बेसडर हैं. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के जवानों के लिए 1000 बैंड डोनेट करने का फैसला किया है. जिसे पहनने के बाद कोरोना वायरस के खतरे को पहले भांप लेता है.
आपको बता दे कि कोरोना वायरस से लड़ाई में अक्षय कुमार पहले ऐसे एक्टर थे जिन्होंने 25 करोड़ को भारी रकम पीएम केयर्स फंड में डोनेट की. जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सितारें भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई खुलकर सामने आए और जरूरतमंदों की मदद कर रहें हैं.
आज ही शाहरुख ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि हेल्थ ऑफिसियल और मेडिकल टीम कोरोना वायरस से लड़ाई में आगे खड़ी है. उनके लिए PPE किट्स और अन्य चीजों के लिए मदद में आगे आए. एक छोटी मदद भी काफी जरूरी है.
आपको बता दे कि शाहरुख पहली बार अपने NGO के जरिये सामने आए और लोगों से मदद की अपील कर रहें हैं. क्योंकि इससे पहले तक ये NGO बिना किसी डोनेशन के चलता था लेकिन अब इस मुश्किल हालात में लोगों से मदद की अपील कर रहें हैं.