Mission Shakti: अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और ISRO को दी बधाई, किया ये ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश को संबोधित करते हुए बताया कि अब भारत का नाम 'स्पेस पावर' (Space Power) के रूप में दर्ज हो चुका है.

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश को संबोधित करते हुए बताया कि अब भारत का नाम 'स्पेस पावर' (Space Power) के रूप में दर्ज हो चुका है. उन्होंने बताया कि देश के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया. इस ऑपरेशन का नाम 'मिशन शक्ति' था. प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद आज सोशल मीडिया पर मिशन शक्ति की ही चर्चा हो रही थी. अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी इस मिशन के लिए पीएम मोदी और इसरो को बधाई दी है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक ट्वीट कर लिखा कि, "मुझे इस बात पर गर्व हो रहा है कि भारत का नाम अब उन देशों की  सूची में आता है जिनके पास एंटीसैटेसाइट मिसाइल्स है. इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ISRO को मैं बधाई देना चाहता हूं."

यह भी पढ़ें:-  Mission Shakti: ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- राजनीतिक फायदे के लिए की गई नौटंकी

अक्षय कुमार की बात करें तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' में देखा गया है. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और करण जौहर इस फिल्म के निर्माता है.

Share Now

\