तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल क्षमता के सफल प्रदर्शन के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से की गई घोषणा को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले ‘‘राजनीतिक फायदा लेने के लिए की गई यह एक और बेइंतहा नौटंकी’’ है. इसे आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करार देते हुए ममता ने कहा कि अपनी ‘‘एक्सपायरी डेट’’ बीत जाने के बाद सरकार द्वारा इस मिशन की घोषणा की कोई जल्दबाजी नहीं थी.
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह ‘‘यह भाजपा की डूबती नैया बचाने वाले ऑक्सीजन’’ की तरह लग रहा है. ममता ने कहा कि वह इस बाबत चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘भारत का मिशन कार्यक्रम कई सालों से विश्व-स्तरीय है. हमें अपने वैज्ञानिकों, डीआरडीओ, अन्य अनुसंधान एवं अंतरिक्ष संगठनों पर हमेशा से गर्व रहा है.’’ यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया बड़ी उपलब्धि, कहा- पीएम मोदी की इजाजत के बाद 2014 में शुरू हुई प्रक्रिया
West Bengal Chief Minister and TMC leader Mamata Banerjee on #MissionShakti: What was the need for Modi at the time of election to violate the model code of conduct to take the credit? Does he work there? Is he going to space? pic.twitter.com/WIy9iPglRk
— ANI (@ANI) March 27, 2019
ममता ने कहा कि अनुसंधान, अंतरिक्ष प्रबंधन और विकास एक सतत प्रक्रिया है जो वर्षों तक चलती है और ‘‘हमेशा की तरह मोदी हर चीज का श्रेय लेना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय हमारे वैज्ञानिकों एवं अनुसंधान करने वालों को दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह इसके असल हकदार हैं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकर को दूसरों द्वारा किए गए काम या उनकी उपलब्धियों का श्रेय लेना बंद करना चाहिए.