अक्षय कुमार (Akshay Kumar) खिलाड़ियों के खिलाड़ी ऐसे नहीं कहे जाते, उनकी एक फिल्म थिएटर्स से उतरती नहीं कि वे दूसरी फिल्म का प्रमोशान और तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरु कर देते हैं. अक्षय कुमार ने आज अपनी आगामी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) के टीजर रिलीज़ किया और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.
अक्षय कुमार स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है, जिसके चलते इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल रहा. पर अभी भी फिल्म थिएटर्स में है. फिल्म थिएटर्स से उतरे उससे पहले ही अक्षय कुमार ने ‘रक्षाबंधन’ का प्रमोशन शुरु कर दिया है. आज फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. यह फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी.
Bringing you all a story of the purest form of bond that will remind you of yours! ❤️#RakshaBandhan releasing in cinemas on 11th August, 2022.#ReturnToFeelings#RakshaBandhan11August pic.twitter.com/nDVOgVz5vJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 16, 2022
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए लिखा, आपके लिए लेकर आया हूं पवित्र बंधन की ऐसी कहानी जो आपको आपकी कहानियों की भी याद दिलाएगा.
आनंद एल राय द्वारा डायरेक्टेड रक्षाबंधन हिन्दू भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन पर बेस्ड है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगी. यह जोड़ी इससे पहले ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में नजर आ चुकी है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.