Akshay Kumar, Anushka Sharma समेत बॉलीवुड के इन सितारों ने Fathers Day 2021 पर अपने पिता के लिए लिखा ये स्पेशल मैसेज
दुनियाभर में आज के दिन को फादर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. आज के दिन लोग अपने पिता के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करते हुए उन्हें खुश करने के लिए तरह-तरह की चीजों में जुटे हुए हैं.
Happy Father's Day 2021: दुनियाभर में आज के दिन को फादर्स डे 2021 के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. आज के दिन लोग अपने पिता के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करते हुए उन्हें खुश करने के लिए तरह-तरह की चीजों में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही लोग सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ अपनी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उनके प्रति अपने मन की बात को जाहिर कर रहे हैं.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए सम्मान व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की है और उन्हें हैप्पी फादर्स डे विश किया. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने पिता, अपने बेटे और अपनी बेटी के साथ नजर आए.
अक्षय के अलावा अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता और अपने पति विराट कोहली संग अपनी फोटो को पोस्ट करते बताया कि इन दो व्यक्तियों से उन्हें अपार प्रेम मिला है और वें दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं.
करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता रणधीर कपूर और पति सैफ अली खान संग अपनी फोटो को पोस्ट करते हुए स्पेशल मैसेज लिखा है. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने उन्हें सुपरहीरो बताया है.