अकाली दल के विधायक ने माफी मांगने से किया इनकार, करण जौहर की हाउस पार्टी पर कहा- नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज नहीं
करण जौहर की पार्टी में मस्ती करते हुए बॉलीवुड सितारें (Photo Credits: Instagram)

शिरोमणि अकाली दल के विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa)  ने हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के घर पर हुई हाउस पार्टी को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने पार्टी में मौजूद बॉलीवुड सितारों पर ड्रग्स (Drugs) लेने का आरोप लगाया था. इसके बाद कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने इसका विरोध करते हुए एक ट्वीट किया और लिखा कि, "मेरी पत्नी भी उस पार्टी में मौजूद थी जो वीडियो में नजर आ रही हैं. वहां कोई भी नशे की हालत में नहीं था. जिन्हें आप नहीं जानते उनके बारे में झूठ फैलाना बंद करें. मुझे उम्मीद है कि आप माफी मांगेंगे."

अब मंजिंदर सिंह सिरसा ने मिलिंद देवड़ा को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह कहते हैं कि, "अगर कोई मुझसे कहे कि मुझे नशेड़ियों से माफी मांगनी होगी, चाहे मेरी सारी उम्र जेल में निकल जाए पर कोई दुनिया की ताकत मुझे नशेड़ियों से माफी मांगने को मजबूर नहीं कर सकती. मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं." उन्होंने ये भी कहा कि, "नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज नहीं." एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- करण जौहर की हाउस पार्टी को लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली का ट्वीट, इस शायरी का इस्तेमाल कर कसा तंज

आपको बता दें कि शनिवार को करण जौहर के घर पर हाउस पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर, विक्की कौशल और अयान मुख़र्जी मौजूद थे.