कश्मीर में सरपंच अजय पंडिता की हत्या से नाराज कंगना रनौत ने पीएम मोदी से लगाई ये गुहार, बॉलीवुड पर भी साधा निशाना
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पहले कंगना रनौत एक बोर्ड पकडे हुए दिखाई दे रही हैं. जिसमें लिखा है कि अजय पंडिता के मर्डर से हिंदुस्तान शर्मिंदा महसूस कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अजय के जस्टिस की मांग भी की है.
सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों ने कांग्रेस नेता व लरकीपुरा गांव के सरपंच अजय पंडिता (Ajay Pandita) के गांव में घुसकर उन्हें गोली मार दी. जिसके बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. घाटी में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों (Kashmir Pandit) को निशाना बनाए जाने से हर कोई इस घटना का विरोध कर रहा है. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस घटना की घोर निंदा करते हुए इंसाफ की मांग की है. इसके साथ कंगना ने बॉलीवुड को भी आड़े हाथों लिया है.
दरअसल कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पहले कंगना रनौत एक बोर्ड पकडे हुए दिखाई दे रही हैं. जिसमें लिखा है कि अजय पंडिता के मर्डर से हिंदुस्तान शर्मिंदा महसूस कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अजय के जस्टिस की मांग भी की है. जिसके बाद वीडियो में कंगना रनौत अजय पंडिता की हत्या पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रही हैं.
कंगना रनौत ने अपने इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कश्मीरी पंडितों की फिर से कश्मीर भेजा जाए और उन्हें उनकी जमीन वापस दी जाए. अजय पंडिता का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए.
आपको बता दे कि कंगाना का बॉलीवुड को निशाना साधने का ये अंदाज नया नहीं है. इससे पहले भी जब पनवेल में साधुओं पर हुए हमले पर बॉलीवुड ने चुप्पी बनाई और अमेरिका में जोर्ज फ्लॉयड पर हुए हमले की निंदा की तो भी कंगाना ने लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.