Ajay Devgn की कार रोकने वाले शख्स को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, अब बेल पर हुआ रिहा

इस शख्स की पहचान राजदीप रमेश सिंह के तौर पर हुई है. ANI के मुताबिक पुलिस ने बाद में उस शख्स को बेल पर रिहा कर दिया. राजदीप रमेश सिंह को सेक्शन 504 और 506 (ii) के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.

अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

मंगलवार सुबह अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) एक अनचाही मुश्किल में तब पड़ गए, जब स्टूडियो जाते हुए अचानक एक शख्स उनकी गाड़ी एक के सामने आ गया और उनका विरोध करने लगा. दरअसल ये शख्स किसान आंदोलन पर अजय देवगन की चुप्पी से नाराज था. जिसके बाद इसने मंगलवार सुबह अजय की गाड़ी का रास्ता रोकने की कोशिश की. जिसके बाद उसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना सुबह 9 बजे के दौरान की थी जब अभिनेता फिल्म सिटी की तरफ जा रहे थे. इस शख्स की पहचान राजदीप रमेश सिंह के तौर पर हुई है. ANI के मुताबिक पुलिस ने बाद में उस शख्स को बेल पर रिहा कर दिया. राजदीप रमेश सिंह को सेक्शन 504 और 506 (ii) के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.

दरअसल इस शख्स के मुताबिक अजय देवगन किसानों के हितों के लिए बात नहीं करते हैं. जिससे नाराज होकर उसने ये एकदम उठाया. रिपोर्ट के मुताबिक जब अजय के बॉडीगार्ड ने उसे कार से दूर रहने के लिए कहा तो वो अभिनेता के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने लगा. यह भी पढ़े: किसान आंदोलन को लेकर Ajay Devgn की चुप्पी से नाराज फैन ने रोकी एक्टर की गाड़ी, हुआ गिरफ्तार

जब ये घटना घटी तब अजय देवगन संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग के लिए जा रहें थे. अजय देवगन ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है.  ये फिल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\