Ajay Devgn Duplicate Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चार 'अजय देवगन' वाला मजेदार वीडियो, यूजर्स बोले- कोई उबला हुआ, कोई तला हुआ (Watch Video)

सोशल मीडिया की गलियों में कब क्या दिख जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चार अलग-अलग 'अजय देवगन' नजर आ रहे हैं. कोई 90's के अजय देवगन के लुक में बैठा है तो कोई अभी के स्टाइल में. यही दिलचस्प कॉम्बिनेशन वीडियो को वायरल बना रहा है.

Ajay Devgn Duplicate (Photo Credits: X)

Ajay Devgn Duplicate Viral Video: सोशल मीडिया की गलियों में कब क्या दिख जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चार अलग-अलग 'अजय देवगन' नजर आ रहे हैं. कोई 90's के अजय देवगन के लुक में बैठा है तो कोई अभी के स्टाइल में. यही दिलचस्प कॉम्बिनेशन वीडियो को वायरल बना रहा है. @swetasamadhiya नाम के एक्स हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- 'दर्जनों के भाव में अजय देवगन मिल रहे हैं मित्रों.' खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट्स में जमकर मजाक कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'ये अजय देवगन की खेती कौन कर रहा है.' दूसरे यूजर ने कहा- 'तीसरा वाला तो लेटेस्ट लग रहा है.' वहीं किसी ने मजाक में लिखा- 'कोई भुना हुआ लग रहा है, कोई उबला हुआ और कोई तला हुआ.' एक अन्य यूजर ने चारों को फिल्मों से जोड़ते हुए लिखा- 'दिलजले, कच्चे घागे, बोल बच्चन और सुहाग.'

देखें वायरल वीडियो:

फिलहाल, इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है और साफ है कि सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं होती.वायरल वीडियो की ये दुनिया वाकई कमाल की है जहां एक जैसे दिखने वाले लोगों का मजाक भी बनता है और उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ भी होती है. अजय देवगन के डुप्लीकेट्स का ये वीडियो इसी बात का सबूत है कि फैंस सिर्फ स्टार्स से नहीं, बल्कि उनसे जुड़ी हर दिलचस्प चीज़ से भी खूब प्यार करते हैं. ऐसे वीडियो न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि हमें यह भी दिखाते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स की पॉपुलैरिटी किस हद तक लोगों के दिलों में बसी हुई है.

Share Now

\