निर्देशक नीरज पांडे की अगली फिल्म में चाणक्य का किरदार निभाएंगे अजय देवगन
अजय देवगन को आप जल्द ही 'चाणक्य' के रूप में देख पाएंगे. अजय ने खुद ट्वीट कर अपनी इस आने वाली फिल्म के बारे में फैन्स को बताया. नीरज पांडे इस फिल्म का निर्देशन करेंगे.
अजय देवगन को आप जल्द ही 'चाणक्य' के रूप में देख पाएंगे. अजय ने खुद ट्वीट कर अपनी इस आने वाली फिल्म के बारे में फैन्स को बताया. नीरज पांडे इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. अजय ने लिखा कि, "मैं 'चाणक्य' के किरादर को निभाने के लिए काफी उत्सुक हूं. यह फिल्म भारत के इतिहास के सबसे बड़े चिंतक की कहानी है. अजय देवगन ने अपने बयान में कहा कि, "इस रोल को निभाने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं. मैंने नीरज पांडे के काम को करीबी से देखा है. मुझे पता है कि वह इस कहानी को काफी स्पष्टता से दिखाएंगे"
नीरज पांडे इससे पहले 'स्पेशल 26', 'अ वेडनेसडे' और 'बेबी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. उनकी फिल्मों को ऑडियंस काफी पसंद करती है और अब इस फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें होगी.
अजय देवगन को इससे पहले मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'रेड' में भी देखा गया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. नीरज पांडे की इस फिल्म के अलावा अजय देवगन की झोली में अभी दो और फिल्में हैं. माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के साथ वह फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आएंगे. साथ ही वह लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगे.