लंदन में अपने बेटे के साथ अजय देवगन ने इस 'मॉन्स्टर' बाइक की राइड का उठाया लुत्फ, देखें तस्वीर
अजय अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर युग के साथ मस्ती करते हुए नजर आएं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें अजय और युग एक शानदार बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
अजय देवगन और काजोल इस वक्त लंदन में मौजूद हैं. लंदन से ही उन्होंने अपनी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के प्रमोशन्स शुरू किए. साथ ही अजय वहां पर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ रकुलप्रीत को देखा जाएगा और आकिव अली इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. अजय के बेटे युग देवगन भी उनके साथ लंदन गए हुए हैं. अजय अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर युग के साथ मस्ती करते हुए नजर आएं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें अजय और युग एक शानदार बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
अजय ने खुद इस तस्वीर को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया कि, " बाइकर बॉयज". बाइक पर बैठे हुए युग देवगन इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
अगर वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो अजय देवगन को जल्द ही फिल्म 'टोटल धमाल' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी और ईशा गुप्ता जैसे सितारें भी नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज होगी.
इसके अलावा अजय एक फिल्म में भारत के इतिहास के सबसे बड़े चिंतक 'चाणक्य' का किरदार निभाते हुए भी नजर आएंगे. नीरज पांडे के निर्देशन में यह फिल्म बनेंगी. साथ ही उन्हें लव रंजन की एक फिल्म में भी देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर नजर आएंगे.