अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyar De) में अभिनेता आलोक नाथ (Alok Nath) भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि पिछले साल टीवी शो 'तारा' की लेखिका विंता नंदा ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसी के चलते बॉलीवुड में मी टू अभियान (Me too Campaign) की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अजय देवगन पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, " जब तक फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ था, तब तक इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी कि आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा है. अजय देवगन और मेकर्स बड़ी ही आसानी से आलोक नाथ की जगह फिल्म के किसी और को ले सकते थे."
अब अजय देवगन ने तनुश्री दत्ता को करारा जवाब दिया है. उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि, "मी टू अभियान के दौरान मैंने फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के साथ यह कहा था कि मैं वर्कप्लेस पर हर महिला का सम्मान करता हूं और उनके खिलाफ हुए किसी भी गलत व्यवहार का विरोध करूंगा. अभी भी मेरा वो ही कहना है."
फिल्म 'दे दे प्यार दे' में आलोक नाथ की भूमिका पर अजय देवगन ने कहा कि, "फिल्म अक्टूबर, 2018 में रिलीज होनी थी. पिछले साल सितंबर तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. अगस्त के महीने में आलोकनाथ ने मनाली में फिल्म की शूटिंग की थी. 10 एक्टर्स ने 40 दिन तक साथ शूटिंग की थी. अक्टूबर के महीने में जब आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे, तब मैं और फिल्म के बाकी एक्टर्स किसी और प्रोजेक्ट में वयस्त हो चुके थे. आलोक नाथ को रिप्लेस कर फिल्म को दोबारा शूट करना असंभव था. ऐसे में निर्माताओं को भी काफी नुकसान होता. आलोक नाथ को रिप्लेस करने का फैसला अकेले मैं नहीं ले सकता था. वो पूरी यूनिट का फैसला होता."
यह भी पढ़ें:- अजय देवगन पर भड़कीं तनुश्री दत्ता, कहा- पाखंडियों से भरा है बॉलीवुड
इसके आगे अजय ने कहा कि, "मैं दोबारा कहना चाहता हूं कि मैं मी टू अभियान के प्रति बेहद संवेदनशील हूं. लेकिन जब परिस्थितियां मेरे नियंत्रण में नहीं होती, तब मुझे असंवेदनशील कहने का प्रयास क्यों किया जाता है. यह सही नहीं है."
आपको बता दें कि फिल्म 'दे दे प्यार दे' में तब्बू और रकुलप्रीत भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन आकिव अली ने किया है और यह फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.