रविवार को काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया. 5 अगस्त को काजोल ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया और इस वजह से ट्रेलर लॉन्च के लिए भी इसी दिन को चुना गया था. दर्शक इस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं पर इस ट्रेलर में फिल्म के मेकर्स से एक बहुत बड़ी गलती हो गई. दरअसल, ट्रेलर में गीतकार स्वानंद किरकिरे का नाम नहीं दिखाया गया. 'हेलीकॉप्टर ईला' के निर्माता अजय देवगन ने इस भूल के लिए स्वानंद किरकिरे से माफी मांगी. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और सॉरी भी कहा.
अजय ने लिखा कि, "हमने गलती से 'हेलीकॉप्टर ईला' के ट्रेलर में गीतकार स्वानंद किरकिरे का नाम मिस कर दिया. इस भूल के लिए हम माफी मांगते हैं और इस गलती को जल्द ही ठीक किया जाएगा."
We accidentally missed out @swanandkirkire's name as lyricist from Helicopter Eela trailer. Apologies, rectifying it.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 5, 2018
काजोल ने इस ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया था. उन्होंने लिखा कि,"'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर जारी. फिल्म सात सितंबर को हर जगह रिलीज होगी."
#HelicopterEela trailer is here! Film will be everywhere on 7th Sept.https://t.co/ekg6Zd0xVa@ajaydevgn @HelicopterEela @pradeepsrkar #SirshaRay @riddhisen896 @NehaDhupia @ADFFilms @jayantilalgada @saregamaglobal
— Kajol (@KajolAtUN) August 5, 2018
आपको बता दें कि 'हेलीकॉप्टर ईला' की कहानी मितेश शाह ने लिखी है. इस फिल्म में काजोल के ऋद्धि सेन और नेहा धूपिया को अहम भूमिका में देखा जाएगा. 'हेलीकॉप्टर ईला' में काजोल अकेली मां और एक महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में नजर आएंगी. प्रदीप सरकार,अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो सकती है.