फिल्म 'प्यार तो होना ही था' (Pyaar To Hona Hi Tha) को बुधवार को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं. अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पत्नी अभिनेत्री काजोल (Kajol) के साथ उस दोरान किए काम को याद किया. इस वीडियो में अजय ने शूटिंग के दौरान की पुरानी तस्वीरों की क्लिप बनाकर एक प्यारासा वीडियो बनाया हैं. साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'प्यार तो होना ही था' का सॉन्ग जोड़ दिया हैं. जिससे यह वीडियो और भी आकर्षित लग रहा हैं.
इस वीडियो को अजय ने अपनी ट्विटर पर काजोल को टैग करते हुए लिखा, "रील और असल जिंदगी के भी 22 साल." अजय का यह वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब वायरल हो रहा हैं. वहीं उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे मुठभेड़ के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ ट्विटर पर हुई ट्रेंड, लोगों ने कहा- रोहित शेट्टी को स्क्रिप्ट मिल गई
22 years in real and reel.
Pyaar To Hona Hi Tha 🌹🌹🌹🌹@itsKajolD pic.twitter.com/TKmVfRiU8h
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 15, 2020
बता दें कि 1998 की रिलीज 'प्यार तो होना ही था' हॉलीवुड की फिल्म 'फ्रेंच किस' की रीमेक है. इस फिल्म के रिलीज के बाद अजय और काजोल ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो, अजय को जल्द ही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में दिखेंगे जो एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है।