म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान के निधन के बाद परिवार ने पोस्ट किया ये इमोशनल नोट, डॉक्टर्स और शुभचिंतकों का किया धन्यवाद
वाजिद को थ्रोट इन्फेक्शन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया. वाजिद के अचानक जाने से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया था. अपने भाई के जाने के बाद साजिद और उनका परिवार बेहद दुखी हैं. साजिद ने अपनी परिवार की तरफ से इमोशनल पोस्ट शेयर कर डॉक्टर्स और शुभचिंतकों का धन्यवाद दिया.
बॉलीवुड में म्यूजिक डायरेक्टर साजिद वाजिद (Sajid–Wajid) की जोड़ी मशहूर जोड़ी में से एक हैं. इन दोनों की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों की धुंद पर बॉलीवुड में धम्माल मचाया है. 1 जून को वाजिद खान ने मुंबई के सुराणा सेठिया हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली. वाजिद किडनी के समस्या के कारण बीमारी से लड़ रहे थे. वाजिद को थ्रोट इन्फेक्शन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया. वाजिद के अचानक जाने से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया था. अपने भाई के जाने के बाद साजिद और उनका परिवार बेहद दुखी हैं. साजिद ने अपनी परिवार की तरफ से इमोशनल पोस्ट शेयर कर डॉक्टर्स और शुभचिंतकों का धन्यवाद दिया.
साजिद ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,"हमारे प्रिय वाजिद 1 जून को सुबह 12. 30 बजे हार्ट अटैक की वजह से 47 की उम्र में मुंबई के सुराणा सेठिया हॉस्पिटल में दुनिया को अलविदा कह गए. उन्हें वाजिद का पिछले साल किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा था. अभी उन्हें थ्रोट इन्फेक्शन के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. डॉक्टर प्रिंस सुराणा ने वाजिद की एक भाई की तरह ही ख्याल रखा. बाकी सभी डॉक्टर्स ने वाजिद का अच्छी तरह से ख्याल रखा. हम हमारी परिवार की तरफ से सभी डॉक्टर्स का तहे दिल से शुक्रिया करते हैं. वाजिद हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगे." यह भी पढ़े: वाजिद खान को याद करके भावुक हुए भाई साजिद खान, फोटो शेयर करके लिखा- लोग मुझमें तुम्हें देखेंगे मेरे भाई
बता दें, वाजिद खान पहले से किडनी समस्या से जूझ रहे थे. दिल का दौरा पड़ने की वजह से वाजिद का निधन हो गया था. वाजिद के निधन के दो दिन बाद ही उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. फिलहाल उनकी की मां हॉस्पिटल में भर्ती हैं.