Urmila Matondkar Slams Kangana Ranaut: उर्मिला मांतोडकर ने कंगना रनौत से कहा- हिमाचल प्रदेश है ड्रग्स का गढ़, वहां से लड़ाई करो शुरू
कंगना रनौत और उर्मिला मांतोडकर (Photo Credits: File Image)

Urmila Matondkar Slams Kangana Ranaut: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड में मौजूद ड्रग्स पर बहस करती आ रही हैं. हाल में जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बयान पर भी कंगना ने उन्हें जमकर निशाना बनाया. ऐसे में अब एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर ने कंगना रनौत पर हमला बोला है. उर्मिला ने कंगना को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अगर उन्हें ड्रग्स को लेकर अगर इतनी चिंता है तो इस काम की शुरुआत उन्हें अपने राज्य हिमाचल से करनी चाहिए. जहां देश और दुनिया के लोग इसी काम के लिए जाते हैं.

उर्मिला ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि कंगना विक्टिम कार् खेल रही हैं. अगर उन्हें ड्रग्स से लड़ना है तो अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरुआत करनी चाहिए. इसके साथ उर्मिला आगे कहती है कि कंगना ने कहा था कि वो ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा करेंगी. लेकिन उन्होंने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. उन्हें Y सिक्योरिटी की सुरक्षा क्यों दी गई है?

उर्मिला यही चुप नहीं बैठी उन्होंने कहा कि अगर कोई एक व्यक्ति हमेशा चिल्ला रहा तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो सही बोल रहा है. कुछ लोगों की आदत होती है.

आपको बता दे कि इससे पहले स्वरा भास्कर ने भी कंगना रनौत पर निशाना साधा. सोशल मीडिया पर उन्होंने कंगना के खिलाफ लिखा कि ‘Sickening Kangana. Shameful comment! बस करो please. अपने ज़हन की गंदगी ख़ुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें ख़ुशी ख़ुशी सुनूंगी और यह कीचड़ कुश्ती लडूंगी तुम्हारे साथ. बड़ों की इज़्ज़त भारतीय संस्कृति का पहला सबक़ है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो.