संजय दत्त के बाद अब छोटे पर्दे के इस बड़े सितारे पर बनेगी बायोपिक
फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर (Photo Credits : Twitter)

आगामी फिल्म 'तेरी भाभी है पगले' के साथ बतौर निर्देशक शुरुआत करने जा रहे विनोद तिवारी फिल्म 'संजू' देखने के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा पर बायोपिक बनाने के लिए उत्साहित हो गए हैं. तिवारी ने कहा, "'संजू' देखने के बाद मैं बायोपिक बनाने के लिए प्रेरित हुआ हूं और मुझे लगता है कि कपिल शर्मा पर बायोपिक कारगर होगी. यह ऐसी कहानी है, जिसे बाहर लाने की जरूरत है. वर्ष 2010 में, हम कपिल जी के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन निर्माता सुरेंद्र पुरी और नोस्ट्रम ने तब ऐसा नहीं किया. अब वे एक बायोपिक बनाने के लिए उत्साहित हैं."

बायोपिक में कपिल की भूमिका के लिए वह किसे चुनना चाहेंगे?

उन्होंने कहा, "अगर कपिल जी खुद की भूमिका के लिए सहमत हैं, तो मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो मुझे लगता है कि कृष्णा अभिषेक इस भूमिका के लिए बिल्कुल सही रहेंगे, क्योंकि वह अपने हास्य के लिए जाने जाते हैं और वह कपिल जी के किरदार के साथ न्याय करेंगे."

कपिल अपने पेशेवर जीवन को लेकर सुर्खियों से घिरे रहे हैं.