![रणवीर शौरी ने अपने खिलाफ लॉबी का किया खुलासा, कहा- देश तक छोड़ना पड़ा था रणवीर शौरी ने अपने खिलाफ लॉबी का किया खुलासा, कहा- देश तक छोड़ना पड़ा था](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed-2-12-380x214.jpg)
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की जंग छिड़ी हुई हैं. कंगना रनौत ने बेबाकी से बॉलीवुड के महारथी पर निशाना साधा और उन पर मूवी माफिया, कैंप चलाने का आरोप भी लगाया हैं. कंगना के सपोर्ट में गोविंदा (Govinda), सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अपना समर्थन दिया. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने भी बॉलीवुड में अपने संघर्ष को लेकर चौकानेवाले खुलासे किए. उन्होंने बॉलीवुड की डार्क साइड ट्विटर के माध्यम से लोगों के सामने लाने की कोशिश की.
रणवीर शौरी ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए बताया कि बॉलीवुड में उन्हें किस तरह से संघर्ष करना पड़ा. यहां तक की मीडिया पर भी सवाल उठाए. साथ ही उन्हें बदनाम कर उनके बारे में गलत अफवाओं को फैलाया गया. रणवीर ने अपने ट्वीट के जरिए कहीं खुलासे करते हुए लिखा, "मैं किसी का भी नाम नहीं ले सकता क्योंकि मेरे पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मेरे साथ भी यह सब हो चूका हैं. मुझे अकेला छोड़ कर दिया गया, मेरे बारे में गलत अफवाए फैलाई गई जिस वजह से मैं डिप्रेशन का शिकार हुआ था. 2003 - 2005 तक मैं काफी तनाव में रहा हूं यह वहीं लोग हैं जिनके नाम आज सामने आ रहे हैं ." यह भी पढ़े: रणवीर शौरी के ट्वीट पर बिफरे अनुराग कश्यप, शुरू हो गई ट्विटर पर बहस
I don’t take any names ‘cause I have no evidence to prove their complicity! But the reason I speak is, I went through the same professional & social isolation, bad mouthing & lies in the press, and psychological trauma from 2003 to 2005 with the same people who are now involved. https://t.co/q0YZs8bHYY
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) July 22, 2020
रणवीर शौरी ने आगे लिखा,"मैं इसलिए इन सभी से बाहर निकल पाया क्योंकि मेरे साथ मेरा पूरा परिवार खड़ा था. मेरे दोस्तों ने मुझे संभाला था. लेकिन मेरे खिलाफ माहौल इतना खराब बन चूका था कि मुझे अपना देश तक छोडना पड़ा था. यह इतिफाक नहीं था हां जानबुझकर किया हुआ था - हां. तब मैं सिर्फ 33 साल का था." यह भी पढ़े: एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी लेंगे तलाक, कोर्ट में दाखिल की अर्जी
The despair I went through at the time was enough to break me, but I survived thanks to my family and a few friends. I even had to leave the country because of how toxic the environment got for me.
Coincidence? No.
Modus operandi? Yes.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) July 22, 2020
रणवीर ने ट्वीटर के माध्यम से उन लोगों के खिलाफ बिना उनका नाम लिए हुए उनका असली चेहरा अपने फैंस के सामने लाने की कोशिश की. साथ ही नेपोटिज्म की मुद्दों पर बात करते हुए अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की उन्होंने सोशाल मीडिया अकाउंट के जरिए भड़ास निकाली हैं.