Dostana 2: क्या Karan Johar ने इंस्टाग्राम पर Kartik Aaryan को किया अनफॉलो?

देर शाम धर्मा प्रोडक्शन ने भी स्टेटमेंट जारी करके साफ़ कर दिया कि दोस्ताना 2 की दोबारा कास्टिंग की जाएगी. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन को अनफॉलो भी कर दिया है.

कार्तिक आर्यन और करण जौहर (Photo Credits: Instagram)

दोस्ताना 2 (Dostana 2) से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को बाहर किए जाने की खबर के बाद करण जौहर और अभिनेता के बीच नाराजगी की चर्चा शुरू हो गई. दरअसल कल जैसे ही ये खबर सामने आई कि कार्तिक आर्यन को करण ने दोस्ताना 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हर कोई हैरान रह गया. जिसके बाद देर शाम धर्मा प्रोडक्शन ने भी स्टेटमेंट जारी करके साफ़ कर दिया कि दोस्ताना 2 की दोबारा कास्टिंग की जाएगी. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन को अनफॉलो भी कर दिया है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने दोस्ताना 2 की स्क्रिप्ट को लेकर रचनात्मक मतभेद दिखाए थे. जिससे करण जौहर बेहद ही नाराज हो गए. ऐसे में ना चाहते हुए भी उन्हें कार्तिक आर्यन को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा. लेकिन अब डायरेक्टर ने कार्तिक को सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना बंद कर दिया है. जिससे पता चलता है कि वो कितने ज्यादा अपसेट हैं. हालांकि कार्तिक अब भी करण को फॉलो कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विवाद में एक पर्सनल एंगल भी देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के साथ ब्रेकअप के बाद से ही कार्तिक 'दोस्ताना 2' के साथ पर किसी न किसी बात को लेकर नखरे दिखाते नजर आए. कार्तिक जाह्नवी और उनकी बहन खुशी कपूर के साथ जनवरी में गोवा भी गए हुए थे. लेकिन इस कोई नहीं जानता है कि इनके बीच ऐसा क्या हुआ जिसके बाद से चीजें इतनी बदल गई.

Share Now

\