Troll: अदनान सामी को 'Indian Dog' कहकर ट्रोल कर रहे PAK यूजर को मिला करारा जवाब, सिंगर ने कहा- जो कर्ज में जीते हैं वो बर्थडे नहीं मनाते

कुछ लोग अदनान सामी की भारतीय नागरिकता को लेकर सवाल उठाते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे. अदनान ने भी इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और इस दौरान एक पाकिस्तानी यूजर को आड़े हाथ लिया.

अदनान सामी (Photo Credits: Instagram)

Adnan Sami Slams Pak User on Twitter: 15 अगस्त को भारत की आजादी के साथ ही बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने अपना 49वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर देश और दुनियाभर से लोगों ने उन्हें बधाई संदेश भेजा. सोशल मीडिया पर मिल रहे विशेस का अदनान ने जवाब भी दिया. लेकिन इसी दौरान कुछ लोग उनकी भारतीय नागरिकता को लेकर सवाल उठाते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे. अदनान ने भी इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और इस दौरान एक पाकिस्तानी यूजर को आड़े हाथ लिया.

दानियाल करीम नाम के एक शख्स ने अदनान सामी को ट्रोल (Troll) करते हुए लिखा, "तू पाकिस्तान आ यहां आपका अच्छे से बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इंडियन डॉग." इसके जवाब में अदनान ने लिखा, "बेटा जो कर्जों पर जी रहे होते हैं न वो बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते हैं! तुम सिर्फ भोंक सकते हो क्योंकि वो मुफ्त है!!!"

इसके बाद एक अन्य यूजर ने पूछा, "यार अदनान सामी भाई? पाकिस्तान के लिए इतना नफरत क्यों भरी हुई है? जहां पैदा हुए उसके बारे में ही इतना कुछ?" ये भी पढ़ें: सोनू निगम के बाद अदनान सामी ने आवाज की बुलंद, म्यूजिक माफिया को लेकर कही ये बात

इसके जवाब में अदनान सामी ने लिखा, "वैसे मैं लंदन में पैदा हुआ हूं मगर वो बात अलग है!! मैं किसी से नफरत नहीं करता. मैं अपने फन के जरिये प्यार बांटता हूं. प्यार डोज तो दस गुना प्यार वापस दूंगा. पंगा लोगे तो छतरी खोल दूंगा! मैं उन सबकी इज्जत करता हूं जो मेरी इज्जत करते हैं."

Share Now

\