Aditya Narayan ने पत्नी Shweta Agrawal संग मनाई शादी की वन मंथ एनिवर्सरी, शेयर की ये रोमांटिक फोटो

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ 2 दिसंबर को पारंपारिक रिवाज से शादी के सात फेरे लिए. आदित्य और श्वेता की शादी को देखते देखते 1 महीना हो चूका हैं. आदित्य और श्वेता इस खास मौके को सेलिब्रेट करने डिनर डेट पर गए. जहां इन खुबसुरत कपल ने अपनी वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agrawal) के साथ 2 दिसंबर को पारंपारिक रिवाज से शादी के सात फेरे लिए. आदित्य और श्वेता की शादी को देखते देखते 1 महीना हो चूका हैं. आदित्य और श्वेता इस खास मौके को सेलिब्रेट करने डिनर डेट पर गए. जहां इन खुबसुरत कपल ने अपनी वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. आदित्य और श्वेता ने पार्टी से प्यारीसी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजेदार कैप्शन के साथ शेयर की.

आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्वेता के साथ डिनर डेट की फोटो शेयर की. जिसमें यह कपल बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को शेयर कर आदित्य ने मजेदार कैप्शन में पैपराजी फोटोग्राफर्स को संदेश दिया है. आदित्य ने लिखा," हैप्पी मंथ एनिवर्सरी मेरी प्यारी वाइफ. मज़ाक़ मज़ाक में एक महीना भी बीत गया! ऐसे ही आपके साथ ख़ूबसूरती से सारी जिंदगी भी बीत जाएगी. पैपराजी फोटोग्राफर्स से गुज़ारिश है के कृपया डिनर के बाद हमारी तस्वीरें ना खींचें क्यूँकि इतना भारी भोजन करके पेट को अंदर नहीं खींच पाता मैं." आदित्य की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़े: Aditya Narayan Honeymoon Photo: हनीमून मनाने के लिए कश्मीर पहुंचे आदित्य नारायण ने शेयर की फोटो

बता दें की आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल फिल्म 'शापित' में एक साथ नजर आए थे. जहां ये दोनों दोस्त बने और पिछले 10 सालों से आदित्य श्वेता को डेट कर रहे थे. आदित्य ने 10 साल बाद श्वेता से 2 दिसंबर को इस्कॉन मंदिर में पूरे रीती- रिवाज के शादी की.

Share Now

\