कम उम्र में ही मां बन गई थी बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां कम उम्र में ही मां बन गई थी
यह बात तो सब जानते है कि अगर कोई बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहता है तो उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक्टर्स को ज्यादा अहमियत दी जाती है, वहीं अभिनेत्रियों के लिए सफलता पाना ज्यादा कठिन माना जाता है. आज हम आपको उन एक्ट्रेस्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर को नजरअंदाज कर कम उम्र में शादी कर ली और कुछ समय बाद ही मां भी बन गई थी.
1.डिंपल कपाड़िया
16 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने सन 1973 में फिल्म 'बॉबी'के साथ फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखे थे. उसी साल अभिनेता राजेश खन्ना के साथ उनकी शादी हुई. 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी बेटी ट्विंकल को जन्म दिया था.
2.नीतू सिंह
लम्बे समय तक ऋषि कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद 21 साल की उम्र में नीतू ने उनसे शादी कर ली थी. नीतू सिर्फ 22 साल की थी जब उन्होंने अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर को जन्म दिया था.
3.भाग्यश्री
सलमान खान के साथ इन्होंने फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपना डेब्यू किया था. दर्शकों ने इस युवा अभिनेत्री को काफी पसंद किया था पर इस फिल्म के बाद वे अचानक गायब हो गई. जब वे 21 साल की थी तब उन्होंने हिमालय दासानी के साथ शादी कर ली थी. 22 साल की उम्र में उन्होंने अपने बेटे अभिमन्यु को जन्म दिया था.
4.जेनेलिया डिसूजा
2012 में रितेश देशमुख के साथ जेनेलिया की शादी हुई थी. इन दोनों ने सबसे पहले फिल्म 'मस्ती' में एक साथ काम किया था. शादी के तुरंत बाद इन दोनों की एक और फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' रिलीज हुई थी. इन दोनों को बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक गिना जाता है. 27 साल की उम्र में जेनेलिया ने अपने बेटे 'रियान' को जन्म दिया था.
5. काजोल
1992 में फिल्म 'बेखुदी' से काजोल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 1999 में अजय देवगन और काजोल शादी के बंधन में बंधे थे. 2003 में काजोल ने अपनी बेटी न्यासा देवगन को जन्म दिया.