Actress Sangeeta Srivastava Passes Away: 'इस प्यार को क्या नाम दूं' एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का हुआ निधन
टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का निधन हो गया. वो वाहिकशोथ की बीमारी से पीड़ित थी जिसके चलते 25 अगस्त, मंगलवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
Actress Sangeeta Shrivastava Passes Away: टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' (Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon) एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का निधन हो गया. वो वाहिकशोथ (Vasculitis) की बीमारी से पीड़ित थी जिसके चलते 25 अगस्त, मंगलवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें मंगलवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. वो टीवी शो 'थपकी प्यार की' और 'भंवर' में भी नजर आ चुकी हैं.
इस महीने की शुरुआत में खबर आई थी कि टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के एक्टर समीर शर्मा (Samir Sharma) ने आत्महत्या की. उन्हें मुंबई के मलाड इलाके स्थित उनके फ्लैट पर पंखे से लटका पाया गया था. अब खबर आई कि संगीता की भी वाहिकशोथ की बीमारी के चलते मौत हो गई.
बता दें कि वाहिकशोथ एक ऐसी बीमारी है जहां रक्त वाहिकाओं में सूजन और लालिमा बढ़ जाती है. बताया जाता है कि शरीर में परेशानी के चलते प्रतिरक्षा प्रणाली रक्तवाहिकाओं को क्षतिग्रस्त करने लगती है जिससे ये तकलीफ पैदा होती है.
इस साल कई सारे कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह गए. एक्टर, म्यूजिक कंपोजर, कोरियोग्राफर और निर्देशकों समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अन्य कई लोगों के निधन की खबर से मनोरंजन जगत का काफी नुकसान हुआ है.