Fatima Sana Shaikh ने किया खुलासा, कहा- 3 साल की उम्र में हुआ था शोषण

फातिमा ने खुलासा करते हुए कि मैंने अपने करियर की शुरुआत में सेक्सिज्म का सामना किया. लोगों ने मुझसे कहा कि नौकरी पाने का एकमात्र तरीका सेक्स है.

फातिमा सना शेख (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने हाल ही में खुद से जुड़ा हुआ एक बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए बताया कि जब वो 3 साल की थी तब उनके साथ शोषण हुआ था. इतना ही फातिमा ने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा. फातिमा ने पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई बार रिजेश्कन का सामना करना पड़ा है. उनसे बार बार कहा जाता था कि वो ऐश्वर्या राय या दीपिका पादुकोण जैसी खूबसूरत नहीं है. ऐसी बातें बोलकर उन्हें बार बार नीचा दिखाया जाता रहा था.

इसके साथ ही फातिमा ने खुलासा करते हुए कि मैंने अपने करियर की शुरुआत में सेक्सिज्म का सामना किया. लोगों ने मुझसे कहा कि नौकरी पाने का एकमात्र तरीका सेक्स है. इसी कारण मेरे हाथ से फिल्मों में काम करने के कई सारे मौके निकल गए.' यह भी पढ़े: फातिमा सना शेख ने मराठी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' से शेयर किया अपना फर्स्ट लुक

दंगल जैसी फिल्म से अपने नाम का डंका बजाने वाली फातिमा सना शेख आने वाले समय में लूडो और सूरज पे मंगल भारी में दिखाई देंगी. फातिमा की फिल्म लूडो 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\