अभिनेता ताहिर राज भसीन (Tahir Bhasin) इस बात से बेहद खुश हैं कि दर्शक आगामी फिल्म '83' को सिनेमाघरों में देखने का लुत्फ उठा सकेंगे. फिल्म में अभिनेता दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की भूमिका में हैं. '83' मूल रूप से अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या ये इंतजार निराशाजनक रहा है? ताहिर ने आईएएनएस को बताया, "वास्तव में नहीं, क्योंकि यह एक पीरियड फिल्म है और वैसी फिल्म नहीं है जो पुरानी लगे, यह एक प्रासंगिक कहानी है, तो यह जब भी आएगी, बड़ी छाप छोड़ेगी. मैं बहुत खुश हूं कि लोग सिनेमोंघरों में इसे देख सकेंगे." यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के चलते अक्षय कुमार के बाद अब रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज टलीकोरोना वायरस के चलते अक्षय कुमार के बाद अब रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज टली
कबीर खान (Kabir Khan) निर्देशित '83' 1983 में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बारे में है. अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म में क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में हैं.