Sanjay Dutt admitted to Lilavati Hospital: सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय दत्त लीलावती अस्पताल में भर्ती, COVID-19 रिपोर्ट आई निगेटिव
संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है. अभिनेता संजय दत्त का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है. हालांकि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. फिलहाल संजय दत्त को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तबीयत बिगड़ गई है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है. अभिनेता संजय दत्त का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है. हालांकि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. फिलहाल संजय दत्त को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अभिनेता संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उनकी COVID-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन वह अभी भी कुछ समय के लिए मेडिकल आब्जर्वेशन में रहेंगे. लीलावती अस्पताल की तरफ से बताया गया कि वे पूरी तरह से ठीक है. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- मैंने कहा था ना इसे हरा दूंगा.
ANI का ट्वीट
संजय दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं. मैं अभी डॉक्टरों की निगरानी में हूं और मेरी Covid-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है. लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की मदद से मैं एक या दो दिन में घर वापस आजाऊंगा. आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.”
संजय दत्त का ट्वीट
बता दें कि मुंबई में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म जगत की हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज ही अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर के जानकारी दी कि वे कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय भी कोरोना से जंग जीत चुके हैं.