Sanjay Dutt admitted to Lilavati Hospital: सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय दत्त लीलावती अस्पताल में भर्ती, COVID-19 रिपोर्ट आई निगेटिव

संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है. अभिनेता संजय दत्त का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है. हालांकि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. फिलहाल संजय दत्त को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

Sanjay Dutt admitted to Lilavati Hospital: सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय दत्त लीलावती अस्पताल में भर्ती, COVID-19 रिपोर्ट आई निगेटिव
संजय दत्त (Image Credit: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तबीयत बिगड़ गई है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है. अभिनेता संजय दत्त का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है. हालांकि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. फिलहाल संजय दत्त को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अभिनेता संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उनकी COVID-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन वह अभी भी कुछ समय के लिए मेडिकल आब्जर्वेशन में रहेंगे. लीलावती अस्पताल की तरफ से बताया गया कि वे पूरी तरह से ठीक है. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- मैंने कहा था ना इसे हरा दूंगा.

ANI का ट्वीट 

संजय दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं. मैं अभी डॉक्टरों की निगरानी में हूं और मेरी Covid-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है. लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की मदद से मैं एक या दो दिन में घर वापस आजाऊंगा. आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.”

संजय दत्त का ट्वीट

बता दें कि मुंबई में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म जगत की हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज ही अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर के जानकारी दी कि वे कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय भी कोरोना से जंग जीत चुके हैं.


संबंधित खबरें

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शनिवार, 15 फरवरी से होंगी शुरू, 44 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल; जानें अहम गाइडलाइन्स और जरूरी निर्देश

Trump Modi Meeting: क्या ट्रंप ने मोदी को सौंप दिया बांग्लादेश? व्हाइट हाउस में दिए बयान से मचा हड़कंप! (Watch Video)

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब! 50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक का सबसे बड़ा आयोजन

कल का मौसम, 14 फरवरी 2025: उत्तर भारत में सुबह-शाम ही रह गई ठंड, जानें दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों का हाल

\