Shah Rukh Khan के फिल्म जीरो करने पर बोले लिलिपुट, कहा- नहीं करनी चाहिए थी ऐसी फिल्म

लिलिपुट ने कहा कि शाहरुख खान को ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. क्योंकि फिल्म में छोटे कद के शख्स के बारे में काम करने के लिए कुछ भी नहीं था.

लिलिपुट और शाहरुख खान (Photo Credits: Twitter)

साल 2018 में आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जीरो (Zero) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. फिल्म की असफलता के बाद शाहरुख खान ने पिछले 2 साल में कोई फिल्म नहीं की. लेकिन अब उन्होंने यशराज की फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग शुरू कर दी है. दर्शकों को उम्मीद है की शाहरुख एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना चार्म दिखा सकेंगे. लेकिन अब सालों बाद शाहरुख खान की फिल्म जीरो को लेकर अभिनेता लिलिपुट ने हमला बोला है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म में शाहरुख के छोटे कद के किरदार से लोग प्रभावित नहीं हुए. उनके मुताबिक फिल्म में छोटे कद के लोगों के इमोशन और मानसिक उत्पीड़न को नहीं दर्शाया गया था. जिसे वो असल जिंदगी में फॉलो करते हैं.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में लिलिपुट ने कहा कि शाहरुख खान को ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. क्योंकि फिल्म में छोटे कद के शख्स के बारे में काम करने के लिए कुछ भी नहीं था. अगर वो अंधे, बहरे या मूक व्यक्ति के किरदार में होते तो चलता. वो एक्टिंग करके इसे संभाल सकते थे लेकिन इतना फेमस इंसान अगर बौने किरदार में होगा तो लोगों कैसे विश्वास दिला पाएंगे?

इसके साथ लिलिपुट ने कहा कि आनंद एक राय की इस फिल्म में छोटे कद के व्यक्ति के इमोशन के बारे में नहीं दिखाया गया. क्योंकि ऐसा इंसान सामजिक समस्यों से लेकर इमोशन और मानसिक तौर पर कई भावनाओं से गुजरता है. जो इस फिल्म से नदारद था.

Share Now

\