नई फिल्म में क्रूर कसाई की भूमिका में नजर आएंगे Abhishek Bachchan, संदीप रेड्डी वांगा स्टाइल सिनेमा में रखेंगे कदम
Abhishek Bachchan (Photo Credits: Instagram)

Abishek Bachchan Brutal Butcher Look: अभिनेता अभिषेक बच्चन अब एक नए अवतार में दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही एक डार्क, एक्शन-थ्रिलर फिल्म में एक क्रूर कसाई का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म People Media Factory के बैनर तले बनने जा रही है और इसके 2025 के अंत तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. फिल्म में अभिषेक का लुक काफी हद तक रणबीर कपूर की Animal जैसी ब्रूटल और फेरेल एनर्जी को दर्शाता है. यही वजह है कि इसे Sandeep Reddy Vanga के सिनेमा के असर से जोड़कर देखा जा रहा है, जो इन दिनों बॉलीवुड में अल्फा मेल एनर्जी और रॉ इमोशंस के लिए जाना जाता है.

यह फिल्म अभिषेक के करियर का टर्निंग पॉइंट मानी जा रही है, जिसे उनके फैंस Abhishek 2.0 के रूप में देख रहे हैं. सिर्फ यही नहीं, अभिषेक इस वक्त शाहरुख खान के साथ फिल्म King की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही दिनेश विजन के साथ भी एक नई फिल्म साइन कर सकते हैं.

अभिषेक बच्चन बनेंगे क्रूर कसाई:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Peepingmoon (@peepingmoonofficial)

साफ है कि अभिषेक अब जोखिम लेने को तैयार हैं और इस बार वे न सिर्फ स्क्रीन पर बल्कि किरदारों के चुनाव में भी पूरी तरह ट्रांसफॉर्म हो चुके हैं. अब देखना होगा कि यह नया अवतार दर्शकों के दिलों में कितनी गहराई से उतरता है.