COVID-19: लॉक डाउन में देश की सेवा कर रहे हैं लोगों को अभिषेक बच्चन ने कहा 'धन्यवाद'
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर आवश्यक सेवा में लगे उन कर्मियों का शुक्रिया अदा किया है, जो इस लॉकडाउन में भी देश की सेवा में जुटे हुए हैं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर आवश्यक सेवा में लगे उन कर्मियों का शुक्रिया अदा किया है, जो इस लॉकडाउन में भी देश की सेवा में जुटे हुए हैं. इस वीडियो में उन लोगों की तस्वीरें बनाकर दिखाई जाती है, जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पालन उस वक्त भी रहे हैं, जब पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है. वीडियो में ऐसे लोगों को धन्यवाद दिया गया है. इनमें स्वास्थ्य कर्मी, फामेर्सी वर्कर, डिलीवरी करने वाले लोग, पत्रकार, सफाई कर्मी, बैक कर्मचारी सहित और भी कई शामिल हैं.
वीडियो में जब ऐसे लोगों के चित्र को उकेरा जाता है, तब इसकी पृष्ठभूमि में 'केसरी' फिल्म का गाना 'तेरी मिट्टी' बज रहा होता है. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन का उमड़ा प्यार, ये स्पेशल फोटोज शेयर करके किया विश
'ऐ मेरी जमीं अफसोस नहीं/जो तेरे लिए सौ दर्द सहे/महफूज रहे तेरी आन सदा/चाहे जान मेरी ये रहे न रहे..' - ये इसी गाने की एक पंक्ति है, जिसमें यह साफतौर पर जाहिर होता है कि इस मुश्किल परिस्थिति में भी किस तरह से आवश्यक सेवा में लगे कर्मी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पालन पूरी आस्था से कर रहे हैं. इस वीडियो को पहले फिल्मकार गोल्डी बहल ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था और अब इसे अभिषेक ने पोस्ट किया है.