फराह खान की बेटी द्वारा बनाई स्केच के लिए अभिषेक बच्चन ने दिए 1 लाख रूपए, निर्देशक ने इंटरनेट पर जाहिर की खुशी
अभिषेक बच्चन ने भी फराह खान की लाड़ली बिटिया द्वारा बनाई गई स्केच को खरीदने का फैसला किया है. यहां खास बात ये है कि उस साधारण सी स्केच के लिए अभिषेक ने पूरे 1 लाख रूपए देने का फैसला किया है.
फराह खान (Farah Khan) की बेटी अन्या कुंदर (Anya Kunder) भी अन्य सेलिब्रिटीज की तरह की कोरोना वायरस (Coronavirus) से राहत कार्य के लिए अपना योगदान देने की कोशिशों में जुटी हुई हैं. अन्या ने अपनी हैंड मेड स्केच को बेचकर उससे हुए मुनाफे के पैसों को दान करने का फैसला किया है. ऐसे में कई सारे सेलिब्रिटीज उनकी ये स्केच खरीद चुके हैं. अब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी फराह खान की लाड़ली बिटिया द्वारा बनाई गई स्केच को खरीदने का फैसला किया है.
यहां खास बात ये है कि उस साधारण सी स्केच के लिए अभिषेक ने पूरे 1 लाख रूपए देने का फैसला किया है. अन्या के इस नेक कार्य को सफल बनाने के लिए ही अभिषेक ने ये फैसला लिया है. इस बात को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए फोटो शेयर करके लिखा, "एक स्केच के लिए 1 लाख रूपए कौन देता है?? सिर्फ अभिषेक बच्चन, इससे अब अन्य की चैरिटी दोगुनी हो गई है! धन्यवाद मेरे दिलदार पागल दोस्त. ढेर सारी झप्पी जो तुम्हें पसंद नहीं है."
फराह ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक के साथ अपनी फोटो शेयर की है और इसी के साथ बेटी अन्या की फोटो पोस्ट की है. ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने की फराह खान की खिंचाई, कहा- वर्कआउट वीडियो करो अपलोड
बता दें कि अन्या ने अपनी इस स्केच के जरिए 1 लाख रूपए जुटा लिए थे. अब अभिषेक की इस मदद से उनकी ये जमापूंजी पूरे 2 लाख रूपए हो गए हैं.