Aashram Season 4 Update: एनिमल फिल्म से बेशुमार ख्याति अर्जित करने वाले एक्टर बॉबी देओल एक बार फिर बाबा निराला के किरदार से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. भोजपुरी फिल्मों के जाने माने एक्टर और आश्रम वेब सीरीज में भोपा स्वामी की भूमिका निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल ने सीजन 4 को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में चंदन ने बताया है कि प्रकाश झा की ब सीरीज 'आश्रम 4' का काम पूरा हो चुका है और इस साल यह वेब सीरीज रिलीज हो जाएगी. Ram Charan और 'पुष्पा' के डायरेक्टर Sukumar नए प्रोजेक्ट के लिए आए एक साथ, 2025 तक रिलीज होगी फिल्म!
गौरतलब है कि प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरीज 'आश्रम' एमएक्स प्लेयर पर काफी पसंद की गई थी. सीरीज में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं, जो एक धर्मगुरु का किरदार निभाते हैं. वहीं चंदन रॉय सान्याल उनके दाहिने हाथ बने भोपा स्वामी की भूमिका में हैं.
एक बार फिर से आ रहे हैं जपनाम और बाबा निराला, चौथे सीजन की हो चुकी है तैयारी, इस साल के अंत तक कभी भी लैंड कर सकती है 'आश्रम 4' #aashram4 #bobbydeol #aashram
— NBT Entertainment (@NBTEnt) March 26, 2024











QuickLY