Aashram Chapter 2: बॉबी देओल की वेब सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज को तैयार, इस तारीख को आएगी सामने

शो निराला बाबा बने बॉबी देओल ने इस रोल में कमाल कर दिया. शो में उनका किरदार उन तमाम फर्जी बाबाओं के चेहरे से मुखौटा उठता है जो गरीबों और जरूरतमंद लोगों का सहारा बन उनसे फायदा उठता है.

Aashram Chapter 2: बॉबी देओल की वेब सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज को तैयार, इस तारीख को आएगी सामने
आश्रम 2 (Image Credit: Instagram)

बॉबी देओल की फेमस वेब सीरीज आश्रम को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला था. लोगों को शो बॉबी का काम काफी पसंद आया था. जिसके बाद अब मेकर्स ने इसका दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है. प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 11 नवंबर को रिलीज होगा. MX प्लेयर के इस चर्चित शो का टाइटल इस बार आश्रम चैप्टर 2: द डार्क साइड होने जा रहा है.

पहले पार्ट में दर्शकों को आश्रम आस्था और धर्म के नाम पर चल रहा गन्दा खेल को देखने मिला था. जिसके चलते इसके दूसरे सीजन को लेकर भी दर्शकों के मन में ढेरों सवाल है. जिसका जवाब जानने के लिए हर कोई बेताब है. ऐसे में उन तमाम फैंस के लिए इसे दूसरे सीजन की खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है.

तो वहीं मेकर्स भी दर्शकों की इस उत्सुकता को भुनाना चाहते हैं. इसलिए वो इतनी जल्दी इसके दूसरे पार्ट को लेकर आ रहे हैं. शो निराला बाबा बने बॉबी देओल ने इस रोल में कमाल कर दिया. शो में उनका किरदार उन तमाम फर्जी बाबाओं के चेहरे से मुखौटा उठता है जो गरीबों और जरूरतमंद लोगों का सहारा बन उनसे फायदा उठता है.

शो में बॉबी देओल के अलावा अदिती पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोइंका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोच्छर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ और राजीव सिद्धार्थ जैसे कई कलाकार नजर आएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Housefull 5 Box Office Collection Day 10: दूसरे वीकेंड में 'हाउसफुल 5' ने फिर दिखाया दम, संडे को सबसे ज्यादा कमाई

Daaku Maharaaj on Netflix: ‘डाकू महाराज’ के पोस्टर में उर्वशी रौतेला की वापसी, अब नेटफ्लिक्स पर हो रही स्ट्रीम

Pyar Ka Professor Review: हंसी-मजा और इमोशन्स का फुल पैकेज है 'प्यार का प्रोफेसर', प्रणव सचदेवा की एक्टिंग ने जीता दिल!

Pyar Ka Professor on MX Player: रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज 'प्यार का प्रोफेसर' एमएक्स प्लेयर पर हुई रिलीज, प्रणव सचदेवा और संदीपा धर लीड रोल में आए नजर

\