Parineeti Chopra और Raghav Chadha के रिश्ते पर AAP सांसद ने लगाई मुहर, 'कपल' को खुशहाल जिंदगी जीने के लिए ट्विटर पर दीं शुभकामनाएं
संजीव अरोड़ा (Photo Credits: Twitter)

Raghav Chadha-Parineeti Chopra Engaged?: परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव अरोड़ा के रिश्ते को लेकर लगातार खबरें चल रही थी कि इसी बीच इन खबरों में आग में घी डालने काम किया है, आम आदमी पीर्टी के नेता व सांसद संजीव अरोड़ा के ट्वीट ने. संजीव ने परिणीनीति और राघव को शुभकामनाएं दी हैं. संजीव अरोड़ा ने ट्विटर परिणीति और राघव की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा को अपनी तरफ से हार्दिक बधाई देता हूं. उनका संयोग प्रेम, खुशी और साथीपन से भरा हो. मेरी शुभकामनाएं!