Aamir Spends a ‘Beautiful Evening’ with Gauri: आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी, बेटे जुनैद के साथ बिताई खूबसूरत शाम, शिखर धवन और सोफी शाइन भी रहे साथ

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा चर्चा में हैं. हाल ही में आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बेटे जुनैद खान के साथ क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ वक्त बिताते नजर आए.

Gauri Spratt, Aamir Khan, Yogen Shah (Photo Credits: Instagram, Wiki Commons)

Aamir Spends a ‘Beautiful Evening’ with Gauri: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा चर्चा में हैं. हाल ही में आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बेटे जुनैद खान के साथ क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ वक्त बिताते नजर आए. इस खूबसूरत शाम की एक झलक सोफी शाइन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. तस्वीर में सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सोफी ब्लैक को-ऑर्ड सेट में स्टाइलिश लग रही थीं, वहीं आमिर और गौरी ने ट्रेडिशनल कुर्ता और जींस पहन रखी थी. जुनैद और शिखर कैजुअल लुक में नजर आए. सोफी ने फोटो के साथ लिखा – “Beautiful evening” और साथ में एक व्हाइट हार्ट इमोजी भी जोड़ा.

कुछ दिन पहले ही आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया था. आमिर ने बताया था कि वे 25 साल पहले मिले थे और कुछ साल पहले दोबारा संपर्क में आए. अब वे पिछले 18 महीनों से रिलेशनशिप में हैं. गौरी बेंगलुरु में रहती थीं और पहले शादीशुदा रही हैं. उनका एक छह साल का बेटा भी है. आमिर ने कहा था कि उनके बच्चे और परिवार गौरी से मिल चुके हैं और सब बेहद खुश हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म उनकी हिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है, जिसमें जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Share Now

\