Sitaare Zameen Par Trailer Postponed: तनाव के चलते आमिर खान ने ट्रेलर लॉन्च टाला, पहले 8 मई को होना था रिलीज

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर 8 मई को रिलीज होने वाला था. लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.

Sitaare Zameen Par, Aamir Khan Production (Photo Credits: Instagram)

Sitaare Zameen Par Trailer Postponed: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर 8 मई को रिलीज होने वाला था. लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. इसकी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव बताया जा रहा है, जो हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद और भी गंभीर हो गया है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेलर लॉन्च पहले 22 अप्रैल को भी टाल दिया गया था. अब एक बार फिर देश के माहौल को ध्यान में रखते हुए आमिर खान और उनकी टीम ने यह फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स नहीं चाहते कि फिल्म की लॉन्चिंग ऐसे वक्त पर हो जब देश में संवेदनशीलता अपने चरम पर हो.

‘सितारे ज़मीन पर’ आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद पहली बड़ी रिलीज है. ट्रेलर के स्थगित होने से फिल्म के प्रमोशन पर जरूर असर पड़ेगा लेकिन आमिर की ओर से यह एक जिम्मेदार फैसला माना जा रहा है. अभी यह साफ नहीं है कि नया ट्रेलर लॉन्च डेट कब तय होगी.

सितारे जमीन पर का ट्रेलर अपडेट:

फिल्म इंडस्ट्री में इस समय पहलगाम हमले की वजह से कई रिलीज और इवेंट्स में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इससे पहले ‘भूल चुक माफ’ की ओटीटी रिलीज को लेकर भी विवाद हुआ था और कोर्ट का दखल सामने आया.

Share Now

\