Aamir Khan ने Russo Brothers के लिए ट्रेडिशनल डिनर किया होस्ट, शहर के अलग-अलग हिस्सों से बुलाए शेफ
आमिर खान ने बुधवार की शाम रूसो ब्रदर्स के लिए खास ड्रेडिशनल गुजराती डिनर होस्ट किया. इस मौके पर रुसो ब्रदर्स के साथ धनुष और अन्य क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे.
रूसो ब्रदर्स (Russo Brothers) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म द ग्रे मैन (The Gray Man) के प्रमोशनल के लिए भारत में हैं. फिल्म 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है, जिसमें रयान गोसलिंग, धनुष और क्रिस इवांस मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. रूसो ब्रदर्स और अन्य के लिए बुधवार की शाम आमिर खान ने खास ट्रेडिशनल डिनर का इंतजाम किया.
रूसो बर्दर्स ने नेटफ्लिक्स के द ग्रे मैन का प्रीमियर आयोजित किया था, जिसके लिए उन्होंने आमिर खान को इंवाइट किया था. लेकिन लाल सिंह चड्ढा की रिलीज में अब बस कुछ ही हफ्ते बाकी है और जिसके चलते आमिर का शेड्यूल भी इन दिनों बहुत टाइट है. ऐसे में स्टार अपनी उपस्थिति फिल्म के प्रिमियर पर दर्ज नहीं करा सके.
Sonu Sood लेकर आ रहे हैं ‘Kuberan’s House’, यह शो Colors TV पर जल्द होगा प्रसारित (View Poster)
इसकी भरपाई करने के लिए आमिर ने वह किया जो एक भारतीय को करना पसंद है, हॉस्पिटैलिटी. आमिर खान ने रूसो ब्रदर्स और धनुष को नेटफ्लिक्स के द ग्रे मैन के पूरे क्रू के साथ डिनर पर बुलाया. इस डिनर में किरण राव भी शामिल हुईं. आमिर खान, जो गुजराती भोजन के बहुत शौकीन हैं, ने अपने घर पर एक शानदार गुजराती डिनर की मेजबानी की, जिसके लिए स्टार ने गुजराती व्यंजनों को तैयार करने में बाहर बेस्ट शेफ को बुलाया.
आपको बता दें आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा है, जिसमें वे लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.