Remo D’Souza Health Update: आमिर अली ने अस्पताल से रेमो डिसूजा की फोटो की शेयर, कोरियोग्राफर का हाल कर देगा हैरान

आमिर अली ने अस्पताल से रेमो की पोज देते हुए फोटो शेयर की है. हालांकि रेमो फोटो में अपना फेस और फ्रंट नहीं दिखा रहे हैं. लेकिन तस्वीर में उनकी जिंदादिली साफ़ दिखाई दे रही है.

रेमो डिसूजा और आमिर अली (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के नामी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) को 11 दिसंबर को आए हार्ट अटैक के बाद मुंबई (Mumbai) के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां उन्हें ICU में रखा गया था. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. इस दौरान रेमो की पत्नी लगातार उनके साथ बनी रही और उनके बारे अपडेट देती रही. इससे पहले उन्होंने रेमो का एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें वो अपने टैप डांस करते दिखाई दिए थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. ऐसे में अब रेमो के खास दोस्त आमिर अली (Aamir Ali) ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की है. जिसे देखने के बाद किसी के भी चेहरे पर स्माइल आना स्वाभाविक है.

दरअसल आमिर अली ने अस्पताल से रेमो की पोज देते हुए फोटो शेयर की है. हालांकि रेमो फोटो में अपना फेस और फ्रंट नहीं दिखा रहे हैं. लेकिन तस्वीर में उनकी जिंदादिली साफ़ दिखाई दे रही है. अपने इस पोज के साथ रेमो मानो बिंदास होकर दावा कर रहे हैं कि अब वो फिट हैं.  इस फोटो को शेयर करते हुए आमिर ने लिखा कि मेरा भाई लौट आया है.

जाहिर है हर कोई रेमो को जल्द से जल्द ठीक होते देखना चाहता है. ताकि वो एक बार एक्शन में लौट सभी को एंटरटेन कर सके. बतौर कोरियोग्राफर रेमो ने तो सबको खूब एंटरटेन किया है इसके साथ ही फालूत, ABCD, रेस 3 जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.

Share Now

\